
जांजगीर-चांपा। श्री हनुमान जयंती के अवसर पर नगर के श्रीसिद्ध नहरिया बाबा मंदिर प्रांगण पे प्रारंभ हो रहे महायज्ञ को देखते हुए मंदिर के आसपास लगे विद्युत खाबो में स्ट्रीट लाइट के अभाव में अंधेरे के आलम से निजात दिलाने के लिए नगर के कांग्रेस जनों का प्रतिनिधि मंडल नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रहलाद पांडे से बैठकर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग संबंधी ज्ञापन सोप सौंपा।ज्ञापन में कांग्रेस जनों ने सीएमओ का ध्यान श्री सिद्ध नहरिया बाबा मंदिर के लिए सिंघाड़ा तालाब से होते हुए मुख्य नहर से श्री सिद्ध नहरिया बाबा मंदिर तक बने पहुंच मार्ग के किनारे विद्युत खाबो का विस्तार हो चुका है यह मार्ग न केवल मंदिर तक पहुंचने वालों के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि नैला से चांपा और कलेक्ट्रेट तक आने जाने वालों राहगीरों और को करना कठिनाइयों श्रद्धालुओं जाना जनहित में जरूरी पड़ता है है। कांग्रेसजनों की मांग का सामना को अधिकारी ने के लिए उपयोग किए जाने वाले मुख्य मार्ग में से एक है। इस मार्ग पर लगाए गए विद्युत खंभों में स्ट्रीट लाइट न होने से राहगीरों और श्रद्धालुओं को अनेक कठिनाइयां का सामना करना पड़ता है। अंधेरे की वजह से दुर्घटना होने की संभावना हमेशा बनी रहती है। इस समस्या के समाधान के लिए विद्युत खंभों में स्ट्रीट लाइट लगाया गंभीरता पूर्वक लेते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को अतिशीघ्र ही बताए गए खंभों में स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्देश जीदिया। इस दौरान जिला कांग्रेस उपाध्यक्षद्वय विवेक सिंह सिसोदिया व रफीक सिद्दीकी, पार्षदगण प्रिंस शर्मा, विष्णु यादव, जगदीश्वरी सूर्यवंशी, देवराज सिंह चंदेल, श्रीमती रक्षा सिंह, रेखा सोनवान, राजा सिद्दीकी, धीरज सिंह बैस, सौरभ सिंह, सत्ता राठौर, भोलू यादव, बजरंग कहरा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।