
जांजगीर चांपा । सिद्ध दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर श्रीरामधाम ग्राम कुलीपोटा में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। सेवादार खेमुका परिवार द्वारा यहां श्री राम नाम हरि संकीर्तन सप्ताह महायज्ञ 7 से 15 अप्रैल तक आयोजित किया गया है। शनिवार 12 अप्रैल को यहां श्री हनुमान जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाया गया। अखण्ड राम नाम सप्ताह में उपस्थित सभी कीर्तन मण्डलियों को आयोजक समिति गायन योग्यता एवं वेशभूषा, प्रस्तुतिकरण के आधार पर पुरस्कृत किया जाता है । 14 अप्रैल को कीर्तन समापन एवं हवन तथा मंगलवार 15 अप्रैल को सहस्त्रधारा, ब्राह्मण भोज होगा। विष्णु खेमका द्वारा 15 अप्रैल को दोपहर 1 बजे भंडारा महाप्रसाद पाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है। दूर-दूर से भक्त सपरिवार दर्शन एवं हरि संकीर्तन से पुण्य लाभ प्राप्त कर करने यहां पहुंच रहे हैं।