
जांजगीर-चांपा। जिले के प्रसिद्ध मनका दाई मंदिर परिसर खोखरा में ड्यूटीरत यातायात पुलिसकर्मी पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि पार्किंग को लेकर आरोपियों ने पुलिस से मारपीट की थी। घटना के कुछ घंटों के भीतर ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को धर दबोचा और उनकी जुलूस निकाली गई।
नवरात्रि पर्व के तीसरे दिन मंगलवार 1 अप्रैल को जिला मुख्यालय से लगे ग्राम खोखरा में यातायात पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात थे। बताया जाता है कि भीड़ को देखते हुए यातायात जवान वाहनों की पार्किंग व्यवस्थित तरीके से कराने में लगे हुए थे। इस दौरान रात्रि करीब 8 बजे मंदिर के मुख्य मार्ग पर मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर कुछ लोग विवाद करने लगे। ऐसे में वहां पर मौजूद यातायात जवान ने मोटरसाइकिल पार्किंग में लगाने की सलाह दी, जिस पर आरोपी दीप कुमार सूर्यवंशी, बादल सूर्यवंशी और अजय कुमार सूर्यवंशी ने एक राय होकर पुलिसकर्मी के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। मामले की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 221, 121(1), 132, 296, 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।