
जांजगीर। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत्सर नव वर्ष 2082 के शुभ आगमन पर भाटापारा, जांजगीर में सनातन धर्मावलंबियों द्वारा एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में सैकड़ों युवाओं और श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और डीजे की धुन पर खुशी-खुशी नव वर्ष का स्वागत किया। रैली की शुरुआत सुबह 10 बजे मेजर ध्यानचंद हॉकी मैदान से हुई।
रैली मार्ग पर श्रद्धालुओं ने जोश और उमंग के साथ मोटरसाइकिलों पर सवार होकर शहर के प्रमुख मार्गों से यात्रा की। रैली कचहरी चौक, श्री विष्णु मंदिर बस्ती, शारदा चौक, नैला रेलवे स्टेशन, नेताजी चौक, लिंक रोड और बीटीआई चौक होते हुए दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पहुंची। रैली में शामिल लोग पूरे मार्ग में जय श्री राम, हर हर महादेव और अन्य धार्मिक उद्घोषों के साथ झूमते हुए बढ़े। दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पहुंचने पर रैली में भाग लेने वाले सभी श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। इस आयोजन के दौरान उत्साही श्रद्धालुओं का कहना था कि इस रैली से न केवल नव वर्ष का स्वागत किया गया, बल्कि सनातन संस्कृति और धर्म के प्रति अपनी आस्था भी प्रकट की गई। रैली का यह आयोजन क्षेत्र में धार्मिक एकता और खुशी का संदेश लेकर आया।