चापा। स्थानीय जय मां वैष्णो देवी यात्रा सेवा समिति के तत्वाधान में इस वर्ष भी आगामी 13 से 19 नवम्बर तक मां वैष्णो देवी के दर्शन सहित देश के पांच धार्मिक स्थलों की अमित एक्सप्रेस से यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह सात दिवसीय धार्मिक यात्रा इस बार भी आस्था व सेवा का अद्भुत संगम साबित होगी। इस वर्ष समिति के सक्रिय सदस्य रहे स्व. अमित नेवर की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए उन्हें श्रद्धांजलि स्वरुप यात्रा स्पेशल ट्रेन को अमित एक्सप्रेस का नाम दिया गया है। यह जानकारी शनिवार 11 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे से अग्रसेन मागं स्थित हॉटल सुमीत- इन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान समिति के सदस्यों
ने संयुक्त रुप से दी। उन्होंने बताया कि चांपा नगर सहित आसपास के श्रद्धालुओं से के लिए समिति द्वारा वर्ष 2007 से निरंतर धार्मिक यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष की यात्रा विशेष रुप समिति के प्रमुख तथा सक्रिय सदस्य रहें अमित नेवर की स्मृति को समर्पित रहेगी। इस वर्ष आगामी 13 से 19 नवम्बर तक आयोजित की जाने वाली सात दिवसीय यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को मां वैष्णो देवी के अलावा अयोध्या धाम दर्शन, मथुरा-वृंदावन की भक्ति यात्रा तथा हरिद्वार में गंगा आरती दर्शन का पुण्य लाभ अर्जित कराया जायेगा। समिति के सदस्यों बताया कि इस वर्ष यात्रा के लिए सहयोग राशि 11100 रु. निर्धारित की गई है तथा पूर्व की तरह इस बार भी यात्रियों के लिए नाश्ता, भोजन व ठहरने की व्यवस्था समिति द्वारा की जायेगी। उन्होंने बताया कि हर बार की तरह इस बार की यात्रा भी एक सफर नहीं वरन आस्था, भक्ति, सेवा और एक जुटता का प्रतीक होगी। समिति के सदस्यों ने बताया कि यात्रा को हर बार की तरह इस बार भी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। कार्यालय का शुभारंभ सोमवार 13 अक्टूबर को सायं 6 बजे से डिडवानिया काम्पलेक्स के सामने किया जा रहा है। इसके बाद यात्रा टिकट की बुकिंग प्रारंभकर दी जायेगी। चर्चा के दौरान समिति के सदस्यों में दिलीप मीरचंदानी, पवन यादव, मनोज विरानी, राम खूबवानी, मनोज अग्रवाल, दीपक चंदानी, कृष्णा देवांगन, भुवनेश्वर राठौर, अजय विरानी, अनिल विरानी, दिनेश थवाईत, पप्पन चेतानी तथा पुरुषोत्तम शर्मा मौजूद थे।