शिवरीनारायण। शिवरीनारायण नगर में हाल ही में लगाए गए स्मार्ट मीटर आम जनता के लिए सिरदर्द बन गए हैं। पहले जहां 300 से 400 रुपए का बिजली बिल आता था, वहीं अब यह बढक़र 1200 से 1500 रुपए तक पहुंच रहा है। बढ़ती महंगाई के इस दौर में गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए यह बिल भरना मुश्किल हो गया है।
उपभोक्ताओं का कहना है कि स्मार्ट मीटर से आम मीटर की तुलना में 800 से 1000 रुपए अधिक बिल आ रहा है। साथ ही, मीटर में लगी चार लाइटों का बिल भी उन्हें देना पड़ रहा है। जबकि यह तक पता नहीं कि ये लाइटें किसी काम की हैं या नहीं। लोगों का आरोप है कि स्मार्ट मीटर सुविधा के नाम पर लूट का साधन बन गया है। शिवरीनारायण और खरौद क्षेत्र के नागरिकों ने एक माह पूर्व बिजली कार्यालय का घेराव कर इस समस्या के समाधान की मांग की थी। अधिकारियों ने सुधार का आश्वासन तो दिया पर आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि स्मार्ट मीटर सुविधा का नहीं, मुसीबत का प्रतीक बन चुका है, जो जनता की जेबें खाली कर रहा है और उनकी परेशानियों में लगातार इजाफा कर रहा है और हर बार बिजली का बिल पहले के मुताबिक बढक़र ही आता है। इधर अधिक बिल आने से घर का बजट बिगड़ रहा है।